इस दुनिया मे सबसे खतरनाक जीव एक दिखावटी दोस्त होता हैं।
आपने बचपन मे यह कहा त जरूर सुनी होगी कि झूठे मित्र की तुलना में सच्चा दुश्मन होना ही ठीक होता है। दोस्त हमारे जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं। ये दोस्त ही हमारे जीवन की खुशियां होते हैं। लेकिन दोस्त ही अगर दुश्मन निकले तो क्या कहोगे..
दिखावटी दोस्त एक जहरीले सांप की तरह होता है जो आपके जीवन मे जहर घोलता रहता है और आपको पता भी नहीं रहता लेकिन जब पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है। ऐसे दोस्त होने से ना होना ही बेहतर हैं। इसलिए ऐसी जहरीली जड़ों को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकिये।
The most dangerous creatures in this world are a showy friend.
You must have heard in childhood that it is better to be a true enemy than a false friend. Friends are a very important part of our life. These friends are the happiness of our life. But what will friends say if enemies come out ..
A showy friend is like a poisonous snake that spends venom in your life and you don't even know, but when it is discovered, it is too late. It is better not to have such friends. So uproot such poisonous roots as soon as possible.