Join Telegram Channel

Motivation Image - 28 January 2021

शिक्षा मेट🎯 - India's no.1 Study Platform




कभी कभी कुछ लोगों को बाहर करना आपकी जिंदगी में अच्छे लोगो के लिए बेहतरीन जगह बनाता है।
बड़े बुजुर्गों के मुह से ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी कि एक सड़ा हुआ सेव सभी सेबों को खराब कर देता है अथवा एक गन्दी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है।उनकी यह कहावत अपने जीवन मे भी काफी हद तक सही सिद्ध होती है। आपके दोस्त आपके जीवन तथा आपके व्यवहार दोनो पर असर डालते हैं। अगर आपकी संगत अच्छे लोगों की है तो निःसन्देह आप बेहतर इंसान बनोगे तथा अगर आपकी संगत बुरे तथा दुष्ट लोगो की है तो उनसे आप बुराई के सिवा कुछ प्राप्त नहीं कर पाओगे। बेहतर इंसान बनने के लिए बेहतर लोगों का साथ होना भी जरूरी होता है और सफलता की राह में ये सकारात्मक लोग ही आपका उत्साह बढाते हैं।

Sometimes excluding some people makes a good place for good people in your life.
 You may have heard this saying many times from the mouth of the elders that a rotten apple spoils all the apples or a dirty fish pollutes the entire pond. His proverb proves to be quite right in his life too.  .  Your friends affect both your life and your behavior.  If your company belongs to good people, then you will surely become a better person and if your company is of evil and evil people, then you will not be able to get anything from them except evil.  To be a better person, it is also important to be with better people and in the path of success, only these positive people increase your enthusiasm.


--------------

Note - शिक्षा मेट के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़कर आप यह सभी पोस्ट्स घर बैठे अपने व्हाट्सएप्प पर रोजाना प्राप्त कर सकते हैं। यह ग्रुप बिल्कुल फ्री है। व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए
यहां क्लिक करें👉 JOIN NOW